about

आर्या इन्फोटेक की वेबसाइट पर आपका स्वागत है, प्रिय पाठको इस वेबसाइट को बनाकर हमारा मुख्य उद्देश्य ऑनलाइन कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करना है इस वेबसाइट से आपको कंप्यूटर की तकनिकी जानकारी एवं सरकारी नौकरीयो से सम्बंधित जानकारिया प्राप्त होगी !

5 कमाल के कीबोर्ड शॉर्टकट्स


5 कमाल के कीबोर्ड शॉर्टकट्स
कीबोर्ड शॉर्टकट्स जिनकी मदद से आप बिना माउस के काम कर सकते हैं। लाखों लोग इन कीबोर्ड शॉर्टकट्स की मदद से अपना काम तेजी से करते हैं, लेकिन यहॉ हम जो कीबोर्ड शॉर्टकट्स बनाते जा रहे हैं, वह आपको और भी स्‍मार्ट बना सकते हैं -


  1. स्पेस बार से करें पेज अप और पेज डाउन - जब आपको पेज स्‍क्राॅल करना होता है तो आप की-बोर्ड के डाउन और अप ऐरो की का प्रयोग करते हैं, लेकिन यह काम आप स्‍पेस बार (Space Bar) से भी कर सकते हैं। केवल स्‍पेसबार दबाने से यह पेज डाउन करेगा और शिफ्ट की (Shift key) के साथ स्‍पेस बार दबाने से यह पेज अप करेगा।
  2. प्रयोग करें Home और End बटन का - इसी प्रकार आप आप पेज अप और पेज डाउन करने के लिये Ctrl+home और पेज डाउन करने के लिये Ctrl+End बटन का भी प्रयोग कर सकते हैं।
  3. कॉपी करने के लिये Ctrl+C बजाये प्रयोग करें Ctrl+Insert, जी हाॅ अभी तक आप किसी Text को कॉपी करने के बाद पेस्‍ट करने के लिये Ctrl+C का प्रयोग करते थे, लेकिन अब आप Ctrl+Insert करके भी ऐसा कर सकते हैं,  Ctrl+Insert करने पर आपका डाटा क्लिपबोर्ड में सेव किया जायेगा
  4. पेस्‍ट करने के लिये Ctrl+V बजाये प्रयोग करें Shift+Insert, Ctrl+Insert से अगर आपने किसी शब्‍द को कॉपी किया है तो आप उसे पेस्‍ट करने के लिये Shift+Insert का प्रयोग कर सकते हैं। 
  5. अनडू (Undo) करने के लिये अाप Ctrl+Z का प्रयोग करते हैं, लेकिन अगर अनडू काे फिर से रीडू (Redo) कराना हो तो Ctrl+Y का प्रयोग करें। 
Share on Google Plus

About arya

1 टिप्पणियाँ: