about

आर्या इन्फोटेक की वेबसाइट पर आपका स्वागत है, प्रिय पाठको इस वेबसाइट को बनाकर हमारा मुख्य उद्देश्य ऑनलाइन कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करना है इस वेबसाइट से आपको कंप्यूटर की तकनिकी जानकारी एवं सरकारी नौकरीयो से सम्बंधित जानकारिया प्राप्त होगी !

ऑपरेटिंग सिस्‍टम क्‍या है ?



Top of Form
Bottom of Form
Top of Form
Bottom of Form
सिस्‍टम क्‍या है
अगर आपको बाजार से एक कंप्‍यूटर बिना विंडोज इंस्‍टॉल किये दे दिया जाये तो क्‍या उसे चला पायेगें, आपका उत्‍तर होगा नहीं और वो इसलिये क्‍योेंकि उसमें प्रचालन तंत्र या ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं हैं, तो आखिर क्‍या होता है ये ऑपरेटिंग सिस्‍टम आईये जानते हैं - 
 ऑपरेटिंग सिस्‍टम क्‍या है ?
सही शब्‍दों में ऑपरेटिंग सिस्‍टम के बिना कंप्‍यूटर टिन के टिब्‍बे से ज्‍यादा कुछ भी नहीं है, ऑपरेटिंग सिस्‍टम ही वह जरिया है जिसकी सहायता से हम अपनी बात कंप्‍यूटर हार्डवेयर तक पहुॅचा पाते हैं या हार्डवेयर को कमांड दे पाते हैं। ऑपरेटिंग सिस्‍टम हार्डवेयर और हमारे यानि यूजर्स के बीच एक पुल का काम करता है। अॉपरेंटिग सिस्‍टम की बदोलत ही आप की-बोर्ड कोई लैटर टाइप कर, प्रिंटर से उसका प्रिंट निकाल सकते हैं। यानि जितना बढिया अॉपरेटिंग सिस्‍टम आप टेंशन उतनी ही कम। 

ऑपरेटिंग सिस्‍टम के पास यूजर्स, हार्डवेयर, प्रोग्राम यानि सॉफ्टवेयर का पूरा हिसाब-किताब रहता है। यानि अाप इससे वही काम कर सकते हैं जिसकी सुविधा इसमें दी गयी हो इससे अन्‍य काम लेने के लिये अापको आॅपरेटिंग सिस्‍टम में अपनी सुविधानुसार प्रोग्राम यानि सॉफ्टवेयर इंस्‍टॉल करने होते हैं। जैसे लैटर टाइपिंग एवं ऑफिस संबन्‍धी कार्यो के लिये एमएस ऑफिस या इंटरनेट यूज करने के लिये ब्राउजर, इसके अलावा वीडियो और ऑडियाे प्‍ले करने के लिये अॉडियो और वीडियो प्‍लेयर। 



Share on Google Plus

About arya