कई
बार अपने देखा होगा
की फोन, कम्प्यूटर
या लैपटॉप अपने आप बंद हो जाता है। ऐसे में भला कभी आपने कारण जानने की कोशिश की है? किसी भी गैजेट के ऑटो-ऑफ
होने के कई कारण हो
सकते हैं। इनमें हार्डवेयर से लेकर सॉफ्टवेयर तक कोई भी
खराबी आ सकती है। आज
हम आपको बताने जा रहे हैं आखिर
क्यों होता है ऐसा...
ऐप्स के कारण-
कम्प्यूटर या फोन में ऐप्स अगर सही से काम नहीं कर रहे हैं तो आपका डिवाइस ऑटो ऑफ हो सकता है।
कैसे करें फिक्स-
अगर आपने कोई नया ऐप इंस्टॉल किया है तो उसे अनइंस्टॉल कर सकते हैं। इसके अलावा, फोन या कम्प्यूटर ऑफ होने से पहले अगर कोई मैसेज डिस्प्ले होता है तो उसे ध्यान से पढ़ें। हो सकता है कोई पुराना ऐप करप्ट हो गया हो।
ओवर हीटिंग-
आजकल आने वाले ज्यादातर गैजेट्स ऐसे डिजाइन होते हैं कि वो ओवरहीट होने पर अपने आप बंद होने लगते हैं। इससे सर्किट्स को नुकसान नहीं पहुंचता।
कैसे करें फिक्स-
कम्प्यूटर/लैपटॉप को कूलिंग किट के साथ इस्तेमाल करें। इसके अलावा, डेस्कटॉप सिस्टम के सभी वायर चेक करें। स्मार्टफोन के लिए उसकी बैटरी चेक करें और कुछ समय के लिए उसें बंद कर दें। कई बार ओवरहीटिंग जरूरत से ज्यादा गेम्स खेलने की वजह से भ''होती है।
हार्डवेयर की वजह से-
अगर आपके गैजेट्स में कोई हार्डवेयर प्रॉब्लम है तो वो अपने आप बंद होंगे। कई बार ऐसे समय में कम्प्यूटर या लैपटॉप ऑन ही नहीं होते हैं।
कैसे करें फिक्स-
अगर आपको लगता है कि
गैजेट में कोई हार्डवेयर संबंधित समस्या आ गई है तो उसे किसी टेक्नीशियन को दिखाना
बेहतर होगा।
वायरस-
गैजेट्स के बंद होने के सबसे आम कारणों में से एक वायरस भी हो सकता है। वायरस किसी भी सिस्टम फाइल को करप्ट कर सकते हैं।
कैसे करें फिक्स-
वायरस हटाने का सबसे अच्छा तरीका किसी रजिस्टर्ड एंटीवायरस से अपने गैजेट को स्कैन करना है।
पावर सप्लाई में
दिक्कत-
कम्प्यूटर या लैपटॉप के अलावा ये प्रॉब्लम स्मार्टफोन में भी हो सकती है।
कैसे करें फिक्स-
अगर कम्प्यूटर है तो पावर केबल की समस्या हो सकती है। इसकी वजह से बार-बार कम्प्यूटर ऑफ होता है। लैपटॉप और स्मार्टफोन में ये समस्या ज्यादातर पावर बटन की वजह से आती है। बेहतर होगा की एक बार अपने गैजेट्स की पावर सप्लाई को चेक कर लें।
ऑपरेटिंग सिस्टम की
दिक्कत-
गैजेट्स में ऑपरेटिंग सिस्टम की प्रॉब्लम भी हो सकती है। अगर आपने अपने OS की नई अपडेट इंस्टॉल की है तो हो सकता है उसकी वजह से ऐसा हो रहा हो।
कैरे करें फिक्स-
अपने गैजेट को रीबूट करके देखें। इसके अलावा, अगर आपके OS की कोई नई अपडेट आ गई है तो उसे डाउनलोड करें। अगर अपडेट डाउनलोड करने के बाद ही ये समस्या शुरू हुई है तो उसे डिग्रेड कर पुराने वर्जन पर गैजेट चलाया जा सकता है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें