about

आर्या इन्फोटेक की वेबसाइट पर आपका स्वागत है, प्रिय पाठको इस वेबसाइट को बनाकर हमारा मुख्य उद्देश्य ऑनलाइन कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करना है इस वेबसाइट से आपको कंप्यूटर की तकनिकी जानकारी एवं सरकारी नौकरीयो से सम्बंधित जानकारिया प्राप्त होगी !

ऐसे बनायें फेसबुक पर अपना आईडी



 ऐसे बनायें फेसबुक पर अपना आईडी
फेसबुक दुनिया में सबसे ज्‍यादा प्रयोग किया जाना वाला सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। पिछले दिनों समाचार के अनुसार केवल एक दिन में दुनिया भर के एक अरब लोगों ने फेसबुक पर लॉग इन किया, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फेसबुक पूरी दुनिया में कितना लोकप्रिय है। वैसे तो हर किसी का फेसबुक पर अपना आईडी है, लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जिन्‍होंने अभी तक फेसबुक पर अपना ख्‍ााता नहीं खोला है। खास तौर पर घरेलू महिलायें जो अभी भी फेसबुक पर नहीं है, तो यह जानकारी उन्‍हीं के लिये है। अगर आपका भी अपना फेसबुक आईडी नहीं है तो आईये बनाना सीखते हैं -



  1. फेसबुक पर आईडी बनाने के लिये ब्राउजर के एड्रेस बार में www.facebook.com टाइप करें। 
  2. फेसबुक पर आईडी बनाने के लिये अापके पास एक ईमेल अाईडी या मोबाइल नंबर होना अावश्‍यक है जिससे अापकी पहचान को वेरीफाई किया जा सके। 

  • यहॉ आपको एक साइन अप फार्म दिखाई देगा। जिसमें अापसे आपका नाम, ईमेल पता या फ़ोन नंबर, लिंग और जन्मदिन अौर एक पासवर्ड मॉगा जायेगा।
  • फ़ॉर्म में अपना नाम, ईमेल पता या फ़ोन नंबर, लिंग और जन्मदिन डालें. फिर, एक पासवर्ड चुनें 
  • और साइन अप पर क्लिक करें। 
  • साइन अप प्रक्रिया पूरी करने के लिए, आपको अपना ईमेल आईडी या फ़ोन नंबर कन्फ़र्म कराना होगा कि ईमेल पता या फ़ोन नंबर आपका ही है। 
  • फ़ोन नंबर करने के लिये कन्फ़र्म बॉक्स में आपको भेजे गये SMS से भेजे गये कोड डालना होगा। 
  • ईमेल पता कन्फ़र्म करने के लिये आपके ईमेल पर फेसबुक द्वारा एक ईमेल भेज जायेगा जिसमें मौजूद लिंक पर क्लिक करें आप अपना ईमेल पता कन्फ़र्म कर सकते हैं। 
  • ईमेल आईडी या फ़ोन नंबर कन्फ़र्म करने के बाद आप दोबारा  www.facebook.com पर जाईये और लॉगइन कीजिये। 
Share on Google Plus

About arya

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें