about

आर्या इन्फोटेक की वेबसाइट पर आपका स्वागत है, प्रिय पाठको इस वेबसाइट को बनाकर हमारा मुख्य उद्देश्य ऑनलाइन कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करना है इस वेबसाइट से आपको कंप्यूटर की तकनिकी जानकारी एवं सरकारी नौकरीयो से सम्बंधित जानकारिया प्राप्त होगी !

कमांड प्रॉम्प्ट से खोलिये कोई भी साइट



 
कमांड प्रॉम्प्ट यानि Microsoft DOS कुछ लोग इसे केवल डॉस के नाम भी जानते हैं, जब आप बेसिक कंप्यूटर कोर्स के लिये ऐडमीशन लेते हैं, तो शुरूआत इसी से होती है, इसमें कई सारी command ऐसी होती है, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं, लेकिन यह बहुत काम की होती है, इस पोस्ट में हम जानेगें कि cmd यानि कमांड प्रॉम्प्ट से किसी बेवपेज को कैसे ओपन करते हैं - 

 अगर आपको नहीं पता है कि आपके पीसी में cmd यानि कमांड प्रॉम्प्ट कहॉ हैं तो आप रन कमांड का प्रयोग करें, इसके लिये रन डॉयलॉग बॉक्स को ओपन करने के लिये कीबाेर्ड से विंडोज लोगो-बटन के साथ R प्रेस कीजिये  रन डॉयलॉग बॉक्स ओपन होने पर यहॉ CMD टाइप कर एंटर कर दीजिये 
 अब यहॉ Start www.aryajobinfo.com टाइप कीजिये अौर एंटर कीजिये आप Start के बाद जिस साइट का नाम टाइप करना चाहें कर सकते हैं..... है ना मजेदार !



Share on Google Plus

About arya

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें