What is Android In HIndi] एंड्रॉयड क्या है
एंड्रॉयड क्या है ? "अरे भई फोन है" बहुत सारे लोगों का यही उत्तर होता है जब उसने पूछा जाता है कि एंड्रॉयड क्या है। लेकिन जनाब एंड्रॉयड कोई फोन नहीं है यह तो ..........
क्या है जो
एंड्रॉयड को सबसे अलग बनाता है
एंड्रॉयड का सबसे बडा गुण जो इसे अन्य आपरेटिंग सिस्टम
से अलग बनाता है वह है संशोधन
यानी आप एंड्रॉयड में अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी बदलाव कर सकते हो, जिससे
प्रोग्रामरों और डेवलपरों को एंड्रॉयड के लिये एप्लीकेशन बनाने में जो आसानी होती है, वो और किसी
आपरेटिंग सिस्टम में नहीं होती। इसी कारण बहुत
प्रतिष्ठित कम्पनियों जैसे नोकिया, ब्लैकबैरी और
एप्पल को छोडकर अन्य सभी
कम्पनियों ने एंड्रॉयड सिस्टम पर चलने वाले फोन और टेबलेट बाजार में उतार दिये हैं।
जिससे मॅहगे और ब्रान्डेड फोन के फीचर हर रेन्ज के फोन
में उपलब्ध हैं और लगभग 700,000 एप्लीकेशन, गेम्स, भी एंड्रॉयड के लिये उपलब्ध है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें